लखनऊ। रहमान खेड़ा में घूम रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने 90 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। वन विभाग के 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस ऑपरेशन में लगातार जुटे हुए थे, लेकिन अब तक बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में सफलता नहीं मिल रही थी।
बाघ को पकड़ने के लिए बेंगलुरु से विशेष रूप से बुलाए गए डॉक्टर की मदद ली गई। उनकी विशेषज्ञता के चलते वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली और बाघ को सुरक्षित ट्रेंकुलाइज कर लिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बाघ को जल्द ही सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। इस पूरे अभियान के दौरान विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरों, पिंजरों और ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया। स्थानीय लोगों में इस खबर के बाद राहत देखी जा रही है।
0 Comments