Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीएम श्री स्कूलों के बच्चों ने किया अलफलाह इंटर कॉलेज का शैक्षिक भ्रमण

ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली 

किठौर, मेरठ। मंगलवार, 18 मार्च 2025 को माछरा ब्लॉक के पीएम श्री योजना के तहत चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरोड़ा और पीएम श्री नंगली किठौर के बच्चों ने जीनियस स्टार अलफलाह इंटर कॉलेज, किठौर का शैक्षिक भ्रमण किया। यह दौरा PAIRING TWINNING (युग्मन) कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सरकारी और निजी विद्यालयों के शैक्षिक वातावरण को समझना और बच्चों को नई शैक्षिक जानकारियों से अवगत कराना था।

इस कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी माछरा, श्रीमती कुसुम सैनी के निर्देशन में हुआ। भ्रमण के दौरान बच्चों ने निजी विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को करीब से देखा और वहाँ के छात्रों तथा शिक्षकों से मुलाकात कर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वच्छता, सामान्य ज्ञान और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जीनियस स्टार अलफलाह इंटर कॉलेज किठौर के प्रधानाचार्य जावेद अली फुरकान अली, प्रधानाध्यापक ताजुल मलूक (नंगली किठौर), उमेश कुमार (ई.अ., बहरोड़ा), मनीषा कपूर, सुदीप कुमार, रेखा, शादाब अली सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। सभी बच्चों ने इस शैक्षिक भ्रमण का भरपूर आनंद लिया और ज्ञानवर्धक अनुभव प्राप्त किया।


Post a Comment

0 Comments