Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक विद्यालय ऐतमादपुर ने मनाया शताब्दी वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह

 

ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली 

मेरठ, किठौर। मंगलवार, 18 फरवरी 2025 को प्राथमिक विद्यालय ऐतमादपुर में विद्यालय की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी माछरा श्रीमती कुसुम सैनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस विशेष अवसर पर माछरा ब्लॉक के सभी ए.आर.पी. इकबाल अहमद, अमित कुमार, छत्रपाल सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक तोमर, मंत्री प्रेमचंद, ग्राम प्रधान सरदार जय सिंह, तथा ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था से भगवान सहाय सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों के विदाई समारोह एवं वार्षिकोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सैनी ने विद्यालय के 100 वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी और कक्षा 5 के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को नए विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की सीख भी दी।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षा, पर्यावरण जागरूकता, देशभक्ति गीत, कविता और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल उल्लासमय हो गया।

इस अवसर पर सुधीर कुमार, अजय कुमार, आनंद कुमार शर्मा, लीना शर्मा, संध्या, मोहित, अवधेश, अवनीश, रामकिशन, प्रवीण, दिनेश, रामगोपाल सहित कई शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments