ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह
शाहजहांपुर, 21 मार्च – कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों की समीक्षा करते हुए शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत कर आवंटन सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 24 मार्च तक प्रत्येक बैंक शाखा को कम से कम दो नए ऋण स्वीकृत कर वितरित करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments