चोरी किया गया माल और बोलेरो गाड़ी बरामद, कई जिलों में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
शाहजहांपुर, 29 अप्रैल 2025, ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह यादव
जिले की तिलहर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक ज्वैलरी शॉप से हुई चोरी का खुलासा करते हुए 4 पुरुष और 1 महिला समेत कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सोने का हार और चैन के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हरदोई और सीतापुर जिलों के निवासी शामिल हैं। इनके आपराधिक इतिहास भी कई जिलों में दर्ज हैं जिनमें लखनऊ, फतेहपुर, कानपुर नगर, सीतापुर, और हरदोई शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- ऋषि शुक्ला (25)
- शिवपूजन शुक्ला (35)
- रिंकी शुक्ला (30)
- अमरीश कुमार (45)
- अम्बर मिश्रा (45)
बरामद माल:
- 01 सोने की चैन
- 01 सोने का हार
- बोलेरो वाहन (UP32PT8309)
चोरी की योजना का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 2 मार्च 2025 को सुनियोजित तरीके से तिलहर में ज्वैलरी शॉप से गहने चोरी किए। आज ये गिरोह मेला स्थल के पास एक और वारदात की योजना बना रहा था, तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से ही चोरी, लूट, धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफलता में थाना तिलहर के उ0नि0 देवेश कुमार, रोहित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों, महिला कांस्टेबल आरती पुण्डीर तथा एसओजी व सर्विलांस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस द्वारा अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments