Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 2 वर्ष की सजा

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत शाहजहांपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में आरोपी गोविन्द सिंह को 2 वर्ष के कारावास एवं 5000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री प्रशांत कुमार के आदेश पर जनपद में जघन्य अपराधों में शीघ्र व कठोर सजा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

एडीजी बरेली जोन श्री रमित शर्मा, आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ. राकेश सिंह तथा एसपी शाहजहांपुर के निर्देशन में मॉनीटरिंग सेल, थाना कटरा पुलिस और अभियोजन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी करते हुए मा० न्यायालय एएसजे-05 में साक्ष्य प्रस्तुत कराए गए।

घटना का विवरण:
मु0अ0सं0 1541/2016, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना कटरा में अभियुक्त गोविन्द सिंह पुत्र बालमुकुन्द सिंह, निवासी ग्राम नयागांव मैहसूरपुर, थाना जलालाबाद पर संगठित गिरोह बनाकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप सिद्ध हुआ।

सजा प्राप्त अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: गोविन्द सिंह पुत्र बालमुकुन्द सिंह
  • निवासी: ग्राम नयागांव मैहसूरपुर, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहांपुर
  • सजा: 2 वर्ष का कारावास एवं 5000 रुपए का अर्थदंड

इस सफलता के साथ शाहजहांपुर पुलिस ने एक बार फिर यह प्रमाणित किया है कि अपराधियों को कठोर सजा दिलवाने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments