Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिवार परामर्श केंद्र में 15 मामलों की सुनवाई, एक दंपति में हुआ समझौता

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 25 अप्रैल 2025 – पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 15 पारिवारिक विवादों की सुनवाई की गई। इस दौरान एक दंपति के बीच समझौता कराकर उन्हें परामर्श केंद्र से विदा किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र के एक दंपति जिनकी शादी को लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं, के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक मतभेद चल रहा था। दोनों पक्षों को आज परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया, जहां वार्ता एवं समझाइश के बाद दंपति ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया और एक साथ रहने को तैयार हो गए।

इस सराहनीय पहल के दौरान परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला आरक्षी करूणा, महिला आरक्षी मोनिका, आरक्षी सौरभ कुमार तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शशि प्रभा कौशल उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर पक्षकारों को शांतिपूर्वक समाधान की ओर प्रेरित किया।

परिवार परामर्श केंद्र द्वारा इस प्रकार के मामलों में सुलह-सफाई के माध्यम से रिश्तों को जोड़ने का कार्य लगातार किया जा रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश भी प्रसारित हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments