Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर जनपद के शिक्षण संस्थानों में क्विज का आयोजन संविधान की जानकारी को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने की पहल

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 25 अप्रैल 2025 – भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को "स्वतंत्रता के अमृत काल" में एक उत्सव के रूप में मनाते हुए जनपद शाहजहांपुर में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन के अंतर्गत आज जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं जीटीआई में संविधान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रत्येक शिक्षण संस्थान में प्रार्थना सभा के उपरांत विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के उपबंधों, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों, राज्य के नीति निदेशक तत्वों और संविधान में किए गए नवीन संशोधनों की जानकारी दी गई। इसके बाद छात्रों के बीच संविधान विषयक क्विज का आयोजन हुआ, जिससे उनमें संवैधानिक जागरूकता एवं नागरिक जिम्मेदारियों को लेकर समझ विकसित हो सके।

बाबा साहब की जयंती पर जिले में प्रभात फेरियों, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, महिला सशक्तिकरण, और लैंगिक समानता जैसे विषयों पर सेमिनारों की भी योजना बनाई गई है। इसी क्रम में 28 अप्रैल 2025 (सोमवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे एस.एस. कॉलेज में एक विशेष वाद-विवाद एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों, संवैधानिक मुद्दों, तथा सामाजिक और लैंगिक सशक्तिकरण से जुड़ी चुनौतियों पर केंद्रित होगा। इसमें संविधान में समय-समय पर किए गए वृहद एवं नवीन संशोधनों की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।

यह आयोजन न सिर्फ विद्यार्थियों को संविधान की मूल भावना से परिचित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का अवसर भी प्रदान करता है।

Post a Comment

0 Comments