Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु समिति की बैठक में दिए कड़े निर्देश, औद्योगिक विकास की राह में समस्याओं का त्वरित समाधान जरूरी: डीएम

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 25 अप्रैल 2025 – कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर गंभीरता से विचार किया गया और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक विकास की राह में आ रही बाधाओं का तत्काल समाधान बेहद जरूरी है, जिससे उद्यमियों को सुचारू रूप से कार्य करने में सुविधा हो। उन्होंने अग्निशमन केंद्रों और उपकरणों की कमी को प्राथमिकता पर दूर करने के निर्देश दिए। संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता को मई माह तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा गया।

औद्योगिक क्षेत्र रोजा में नालों की सफाई और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने उद्यमियों से पार्क गोद लेकर उनकी सफाई व्यवस्था बनाए रखने की पहल करने को कहा।

बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर बनतारा और अटसलिया क्षेत्र के बीच अस्थाई विद्युत कनेक्शन को 30 अप्रैल तक चालू करने के लिए विद्युत विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या, सड़कों से अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

डीएम ने धारा 80 के निस्तारण में हो रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारियों को आदेश दिए कि पिछले छह माह में निस्तारित मामलों की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव समेत कई अधिकारी और जनपद के उद्यमीगण उपस्थित रहे।

उद्योग बंधु समिति की यह बैठक जिले में उद्योगों के सुचारू संचालन और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments