योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में गिरफ्तारी अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना तिलहर पुलिस टीम ने वारंटी जामिन विनोद पुत्र नन्हकू (निवासी मोहल्ला पचासा, कस्बा व थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर) को गिरफ्तार किया।
विनोद के विरुद्ध एसटी संख्या 530, 531/15 धारा 307 भादवि एवं 3/5क, 8 सीएस एक्ट के तहत थाना तिलहर में मामला दर्ज था। पुलिस टीम ने आज दिनांक 01 अप्रैल 2025 को सुबह 11:30 बजे मोहल्ला पचासा क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को वांछित वारंट के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
जनपद में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
लखनऊ
0 Comments