Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एडीएम ने किया नि:शुल्क प्याऊ व गरीबों के लिए रसोई योजना का शुभारंभ

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 17 अप्रैल 2025। जनपद में जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) श्री अरविंद कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने डिस्ट्रिक्ट मेडिकल कॉलेज में भी नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के लिए मात्र ₹10 में भोजन थाली उपलब्ध कराने हेतु रसोई योजना का भी शुभारंभ किया। इस रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं सस्ता भोजन सुलभ हो सकेगा।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में प्याऊ जैसी व्यवस्थाएं जनहित में अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही, ₹10 में भोजन योजना जैसे प्रयास सामाजिक समरसता और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने इस पहल से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और इसे सतत रूप से संचालित करने पर बल दिया।

Post a Comment

0 Comments