योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार यातायात जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को रेनेसां एकेडमी, तिलहर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “सड़क दुर्घटनाओं में कमी तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का स्वयं पालन करे। सुरक्षा की शुरुआत स्वयं से होती है।”
पुलिस अधीक्षक महोदय ने साइबर क्राइम पर भी छात्रों को जानकारी दी और कैरियर संबंधी सवालों के उत्तर देकर छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया।
कार्यक्रम में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात छात्रों ने विद्यालय के सामने मार्ग पर यातायात संचालन किया तथा वाहनों पर स्टीकर चिपकाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
- क्षेत्राधिकारी तिलहर सुश्री ज्योति यादव
- प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय
- संस्था के चेयरमैन विजय अग्रवाल
- वाइस चेयरमैन डॉ. आलोक अग्रवाल
- फाउंडर सेक्रेटरी श्री अशोक अग्रवाल
- कोषाध्यक्ष श्री सर्वेश अग्रवाल
- प्रधानाचार्य श्री सुरिंदर सिंह
- विद्यालय शिक्षकगण एवं अभिभावकगण
यह कार्यक्रम छात्रों को न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने में सफल रहा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करता दिखाई दिया।
0 Comments