Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधानों संग की बैठक, गांव की समस्याओं पर हुई चर्चा

रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश 

लखनऊ। थाना काकोरी के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश चंद्र ने घूरघूरी तालाब चौकी पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें काकोरी ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य गांवों में व्याप्त समस्याओं की जानकारी लेना और उनके समाधान के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाना रहा।

प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश चंद्र ने कहा कि ग्राम स्तर की आपसी समस्याओं का प्राथमिक समाधान ग्राम प्रधान स्वयं अपने स्तर पर करें। यदि किसी कारणवश स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती है, तो थाना या संबंधित चौकी से तत्काल संपर्क किया जाए, ताकि समस्या का समय रहते समाधान हो सके।

इस मौके पर कई प्रमुख ग्राम प्रधान मौजूद रहे, जिनमें राहुल गौतम (जलिया मऊ), श्रीमती विद्या (कठिंगरा), अनिल कश्यप (करीमाबाद), दिलीप मौर्य (सकरा), लेखराम राजपूत (मुबारकपुर), नागेंद्र यादव (हरदोईया) तथा लाल नगर के प्रधान सहित काकोरी ब्लॉक के लगभग सभी ग्राम प्रधान शामिल रहे।

प्रभारी निरीक्षक ने सभी को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन गांवों की शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर है।


Post a Comment

0 Comments