Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: परिवार परामर्श केंद्र में 10 मामलों की सुनवाई, एक दंपति को किया गया विदा

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में 10 पारिवारिक विवादों पर सुनवाई की गई। इनमें से एक दंपति के बीच आपसी सहमति से सुलह कराई गई और उन्हें परामर्श केंद्र से विदा किया गया।

सदर बाजार के दंपति में हुआ आपसी समझौता
थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच कुछ समय से पारिवारिक तनाव चल रहा था। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर आपसी बातचीत कराई गई। समझाइश के बाद दोनों पति-पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गए और आपसी सहमति से समझौता कर लिया गया। जिसके बाद दंपति को सम्मानपूर्वक विदा किया गया।

परामर्श केंद्र में रही यह उपस्थिति
इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी माननीय उपनिरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका, महिला आरक्षी करुणा, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी, आरक्षी सौरभ कुमार तथा परामर्शदाता श्री अंशु राजानी उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य पारिवारिक विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान कराना है, ताकि रिश्तों में दरार न आए और समाज में समरसता बनी रहे।

Post a Comment

0 Comments