Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चारबाग स्थित मोहन होटल को LDA ने किया सील, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

विशेष संवाददाता, लखनऊ

लखनऊ के चारबाग इलाके में स्थित मोहन होटल को सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई होटल में हुए अवैध निर्माण के चलते की गई। एलडीए के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह के निर्देश पर जोन-6 के जोनल अधिकारी विपिन शिवहरे ने अपनी टीम और भारी पुलिस बल के साथ होटल को सील करने की प्रक्रिया पूरी की।

शनिवार को आग लगने के बाद हरकत में आया एलडीए
शनिवार को होटल में लगी आग के बाद सोमवार को एलडीए की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। जांच में यह सामने आया कि होटल का निर्माण वर्ष 1935 में पास कराए गए मानचित्र के विपरीत किया गया था। दो फ्लोर अवैध रूप से बनाए गए हैं, जिन्हें गिराने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

16 मई को जारी हुआ ध्वस्तीकरण आदेश
एलडीए के विहित प्राधिकारी एस.पी. सिंह ने 16 मई को होटल के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया था। यह मामला वर्ष 2022 से न्यायिक प्रक्रिया में था और लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही थी। अब अदालत के आदेश के बाद एलडीए को कार्रवाई का अधिकार मिला है।

चेतावनियों के बावजूद नहीं हटाया अवैध निर्माण
होटल प्रबंधन को पहले भी कई बार नोटिस व चेतावनियां दी गई थीं, लेकिन अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। एलडीए ने अब स्पष्ट कर दिया है कि यदि तय समय सीमा में होटल प्रबंधन खुद निर्माण नहीं हटाता, तो प्राधिकरण खुद कार्रवाई करेगा और उसकी लागत भी होटल से वसूल की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments