ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर
प्रातः सरस्वती वंदना के साथ शिविर का शुभारंभ
शिल्पकला, गायन, नृत्य, सिलाई-कढ़ाई, वॉलेट मेकिंग समेत अनेक गतिविधियाँ आयोजित
छात्राओं ने विभिन्न कौशलों को उत्साहपूर्वक सीखा
सीतापुर। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में सोमवार, 19 मई 2025 को बहुउद्देश्यीय कौशल विकास शिविर का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। शिविर की शुरुआत प्रातः माता सरस्वती की वंदना से हुई, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की सदस्या श्रीमती रिचा गुप्ता और विद्वत परिषद प्रमुख श्री रुपेश अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया:
- शिल्पकर्म और बैच बनाना: सुश्री अंजलि नाग
- गायन और वादन: सुश्री आकृति मिश्रा
- वॉलेट मेकिंग: सुश्री श्रृंखला स्याल
- नृत्य: सुश्री निशी गुप्ता
- सिलाई, कढ़ाई और मूर्तिकला: श्रीमती प्रेमलता
- मौरंग पेंटिंग: माननीय प्रधानाचार्या
- ढोलक प्रशिक्षण: श्री रुपेश अवस्थी
छात्राओं ने प्रत्येक गतिविधि में भरपूर रुचि दिखाई और पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। यह शिविर न केवल उनके रचनात्मक विकास का माध्यम बना, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।
विद्यालय परिवार की ओर से यह शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।
0 Comments