Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा पर शाहजहांपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, 'गुड सैमेरिटन' को मिलेगा ₹5000 का इनाम

सीएम योगी के निर्देश पर चला जागरूकता अभियान, यातायात नियमों के पालन की दी गई सीख

शाहजहांपुर। ब्यूरो चीफ योगेंद्र सिंह यादव 
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर गुरुवार को शाहजहांपुर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगिनी मैरिज लॉन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड के वालंटियर्स की अहम भूमिका रही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में, पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह की निगरानी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस मौके पर प्रभारी यातायात ने गुड सैमेरिटन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाता है, तो वह किसी की जान बचाने के साथ-साथ ₹5000 का नकद पुरस्कार और "गुड सैमेरिटन" का सम्मान भी पा सकता है।

जागरूकता के प्रमुख संदेश:

  • दोपहिया वाहन पर हेलमेट अवश्य पहनें।
  • चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
  • ट्रिपल राइडिंग और स्टंट ड्राइविंग से बचें।
  • नशे में गाड़ी चलाना जीवन के लिए खतरा है।
  • स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी करें जागरूक।

कार्यक्रम में स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड के वालंटियर्स के साथ श्री नितिन ठाकुर, श्री शत्रुघ्न, श्री जितेन्द्र प्रसाद तथा कंपनी के एरिया मैनेजर (उत्तर प्रदेश) श्री रजत भी मौजूद रहे।

प्रशासन ने इस अवसर पर जनता से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं की और दूसरों की जान की रक्षा करें।

Post a Comment

0 Comments