बागपत में प्रेम संबंधों को लेकर हुआ खूनी विवाद, आरोपी निखिल गिरफ्तार
बागपत।
भाभी की बहन से इश्क कर रहे युवक को अपनी मोहब्बत की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। शादी का प्रस्ताव लेकर प्रेमिका के घर पहुंचे युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बागपत जिले की है, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक अनिल (26) मुज़फ्फरनगर के इटावा गांव का निवासी था। वह अपने भाई की साली से प्रेम करता था। युवती ने करीब पांच साल तक मुज़फ्फरनगर में अनिल के भाई के घर रहकर पढ़ाई की थी, उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए।
मंगलवार को अनिल अपनी प्रेमिका से शादी का प्रस्ताव लेकर उसके घर बागपत पहुंचा। लेकिन लड़की के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। पहले तो कहासुनी हुई, फिर मामला इतना बढ़ गया कि परिजनों ने अनिल को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल अवस्था में अनिल ने वहीं घर की दहलीज पर दम तोड़ दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
यह घटना इलाके में सनसनी का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, अनिल शांत स्वभाव का था और किसी विवाद में नहीं पड़ता था। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
0 Comments