ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में आज दूसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर आस्था और भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। नगर क्षेत्र में जगह-जगह बजरंगबली के भक्तों ने भंडारे और मीठे शरबत के स्टाल लगाकर राहगीरों और भक्तजनों को बाबा का प्रसाद वितरित किया।
सुबह से ही शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालु बजरंगबली के जयकारों के साथ भक्ति में लीन नजर आए। जगह-जगह सेवादारों ने पूरी श्रद्धा के साथ मीठा शरबत और भंडारे का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
नगर के प्रमुख चौराहों, मंदिरों और व्यस्त बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भी बड़े श्रद्धा भाव से भंडारे में भाग लेकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर नगर में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
रिपोर्ट: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
0 Comments