ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता सीतापुर
सीतापुर जनपद के बिसवां स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला में मंगलवार 20 मई 2025 को चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का छठा दिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। शिविर की शुरुआत प्रातःकालीन सभा में माता सरस्वती की वंदना से हुई।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती रजनी गुप्ता जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। शिविर के छठे दिन छात्राओं को विभिन्न प्रकार के कौशल सिखाए गए, जिनमें—
शिल्पकर्म और बैच बनाना - सुश्री अंजलि नाग जी द्वारा
गायन वादन - सुश्री आकृति मिश्रा जी द्वारा
वॉलेट मेकिंग - सुश्री श्रृंखला स्याल जी द्वारा
नृत्य - सुश्री निशी गुप्ता जी द्वारा
सिलाई कढ़ाई - श्रीमती नूपुर जी द्वारा
मूर्तिकला - श्रीमती प्रेमलता जी द्वारा
मौरंग पेंटिंग - विद्यालय की माननीय प्रधानाचार्या जी द्वारा
छात्राओं ने इन सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और नवीन कलाओं को उत्साहपूर्वक सीखा। शिविर विद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक और सराहनीय प्रयास साबित हो रहा है।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों द्वारा किए गए इस आयोजन को अभिभावकों से भी भरपूर सराहना मिल रही है। शिविर के शेष दिनों में भी छात्राओं को अनेक रोचक एवं शिक्षाप्रद गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।
0 Comments