स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 13 जून 2025। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में पंचायतीराज विभाग की योजनाएं, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, लंबित आवेदन, आर.आर.सी. सेंटर संचालन, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, और सामुदायिक शौचालयों की प्रगति की समीक्षा की गई।
एडीओ पंचायत निगोही एवं कलान के कार्यों की स्थिति खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए, जबकि एडीओ पंचायत जलालाबाद को निलंबित करने की संस्तुति दी।
जिलाधिकारी के प्रमुख निर्देशों में शामिल रहे:
बैठक में पशुपालन विभाग की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि:
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कंसल्टेंट, एवं जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि स्वच्छता और पशुपालन दोनों ही सरकार की प्राथमिकताएं हैं, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लखनऊ
0 Comments