Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, वन स्टॉप सेंटर नवादा इन्देपुर में महिलाओं को दी गई कानून, योजनाओं और स्वच्छता की जानकारी

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 30 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वावधान में आज वन स्टॉप सेंटर, नवादा इन्देपुर में महिलाओं के संरक्षण, कल्याण एवं स्वच्छता विषयक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर "महिला समानता, अधिकारों और स्वच्छता" पर आधारित था।

शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में, माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार किया गया।

शिविर की अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "नारी अब किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है।" उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों को समझें और हर क्षेत्र में आगे बढ़ें। साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती अमृता दीक्षित ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांगजन सहायता योजना जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है।

एलएडीसीएस प्रणाली की सहायक सुश्री शालिनी ने महिला स्वच्छता, मासिक धर्म में जागरूकता एवं सैनिटरी नैपकिन के प्रयोग पर विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता के प्रावधानों पर भी चर्चा की।

शिविर का संचालन वन स्टॉप सेंटर प्रभारी श्रीमती नमिता यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पीएलवी राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।

यह शिविर महिलाओं के लिए न केवल कानूनी जानकारी का स्रोत बना बल्कि उनके आत्मबल को बढ़ाने का भी माध्यम रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऐसे आयोजनों को आगे भी जारी रखने की योजना है।

Post a Comment

0 Comments