स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर (जलालाबाद): जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना जलालाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर बिजली के तार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 बंडल बिजली के तार और एक पिकअप वाहन (UP30 CT 8197) बरामद की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई, जिसका नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में किया गया।
दिनांक 08 जुलाई 2025 को श्री संतोष तिवारी, मैनेजर (Big City Ventures Pvt. Ltd.) द्वारा थाना जलालाबाद में सूचना दी गई कि पिकअप वाहन का प्रयोग कर अज्ञात चोर गंगा एक्सप्रेसवे के ROW से बिजली के केबिल चोरी कर ले गए हैं। इस पर थाना जलालाबाद में मु0अ0स0 363/2025 धारा 303(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम गठित की और सक्रियता से जांच शुरू की। दिनांक 09 जुलाई 2025 को करीब 2:50 बजे पुलिस ने ग्राम मुड़िया जाने वाले रास्ते से दो आरोपियों को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ऋषभ सिंह ने बताया कि वह और उसके साथी मोनू, सुमित व राजेश मिलकर गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण स्थल से तार चोरी करते थे और उन्हें कबाड़ी को बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे। घटना वाले दिन भी वे चोरी का माल बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी की गुहार लगाई।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। जलालाबाद पुलिस की इस तेजतर्रार कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।
लखनऊ
0 Comments