स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर (जलालाबाद): जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना जलालाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर बिजली के तार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 बंडल बिजली के तार और एक पिकअप वाहन (UP30 CT 8197) बरामद की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई, जिसका नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में किया गया।
🔍 घटना का विवरण
दिनांक 08 जुलाई 2025 को श्री संतोष तिवारी, मैनेजर (Big City Ventures Pvt. Ltd.) द्वारा थाना जलालाबाद में सूचना दी गई कि पिकअप वाहन का प्रयोग कर अज्ञात चोर गंगा एक्सप्रेसवे के ROW से बिजली के केबिल चोरी कर ले गए हैं। इस पर थाना जलालाबाद में मु0अ0स0 363/2025 धारा 303(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम गठित की और सक्रियता से जांच शुरू की। दिनांक 09 जुलाई 2025 को करीब 2:50 बजे पुलिस ने ग्राम मुड़िया जाने वाले रास्ते से दो आरोपियों को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
🧾 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- ऋषभ सिंह पुत्र रणवीर सिंह (उम्र 23 वर्ष), निवासी – ग्राम सवायजपुर, थाना पाली, जनपद हरदोई
- राजेश पुत्र देवपाल (उम्र 42 वर्ष), निवासी – ग्राम मढ़हा अशरफपुर, थाना अल्हागंज, जनपद शाहजहांपुर
🚨 फरार अभियुक्त
- मोनू पुत्र किशनपाल, निवासी – रामपुर बझेड़ा, थाना अल्हागंज, शाहजहांपुर
- सुमित (पता अज्ञात)
(गिरफ्तारी का प्रयास जारी है)
📦 बरामदगी का विवरण
- 03 बंडल बिजली के केबिल (तार)
- 01 पिकअप (मैक्स) वाहन, रजि. नं – UP30 CT 8197
🗣️ पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त ऋषभ सिंह ने बताया कि वह और उसके साथी मोनू, सुमित व राजेश मिलकर गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण स्थल से तार चोरी करते थे और उन्हें कबाड़ी को बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे। घटना वाले दिन भी वे चोरी का माल बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी की गुहार लगाई।
👮♂️ पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक – श्री राजीव कुमार
- उ0नि0 – जुगेश कुमार चौहान
- का0 – 2103 दिनेश कुमार
- का0 – 2306 गौरव तोमर
- का0 – 2094 आकाश राठी
- का0 – 2492 अजय
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। जलालाबाद पुलिस की इस तेजतर्रार कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।
0 Comments