स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर पुलिस को ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या, हत्या के प्रयास और घर में घुसकर हमले जैसे संगीन मामलों में लिप्त अभियुक्त मोहम्मद दाऊद को कठोर आजीवन कारावास और ₹1,75,000 रुपये के अर्थदंड की सजा दिलाई गई है।
यह कार्रवाई श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई, जिसमें जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द न्यायालय से कठोर सजा दिलाने पर विशेष बल दिया गया है।
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रयांक जैन के पर्यवेक्षण में मानीटरिंग सेल, थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस एवं अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयासों से सशक्त पैरवी करते हुए यह निर्णय प्राप्त किया गया।
घटना का विवरण:
अभियुक्त मोहम्मद दाऊद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला फत्तेपुर रेती, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0 257/2022, धारा 302/307/452 भादवि के अंतर्गत वादी की पत्नी की हत्या और उस पर जानलेवा हमले के आरोप थे। मुकदमे की सुनवाई माननीय अपर जिला जज-10 के न्यायालय में हुई, जहां प्रभावशाली साक्ष्य और पैरवी के आधार पर अभियुक्त को दोषी सिद्ध करते हुए कठोर आजीवन कारावास एवं ₹1,75,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
शाहजहांपुर पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाकर न्याय दिलाया जाएगा।
0 Comments