स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री राजेश द्विवेदी ने वन स्टॉप सेंटर शाहजहांपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में संचालित महिला सहायता सेवाओं, सुरक्षा व्यवस्थाओं और समग्र कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसपी महोदय ने महिला हेल्पलाइन, कानूनी सहायता, परामर्श सेवाओं और आपातकालीन सहायता की उपलब्धता की स्थिति जानी और इन सेवाओं को समयबद्ध और प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को त्वरित सहायता और संरक्षण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे समाज में महिलाओं की सुरक्षा की भावना को मजबूती मिलती है। उन्होंने केंद्र पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवाओं को और अधिक संवेदनशील एवं सुलभ बनाने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई यह पहल न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है बल्कि महिलाओं को एक सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण देने की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट करती है।
0 Comments