Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: परिवार परामर्श केंद्र में 18 मामलों की सुनवाई, एक दंपति को समझौते के बाद विदा किया गया

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। दिनांक 21 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया, जिसका संचालन पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में किया गया। आज के सत्र में कुल 18 पत्रावलियों पर सुनवाई हुई, जिनमें से एक दंपति को आपसी सहमति के आधार पर समझौते के पश्चात विदा किया गया

थाना सदर बाजार क्षेत्र से संबंधित एक दंपति, जिनकी शादी लगभग 18 माह पूर्व हुई थी, के मामले में पत्नी को उसके मायके जाने अथवा परिजनों से संपर्क करने से रोका जा रहा था। इस संदर्भ में पीड़िता की माता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा था, जिसके आधार पर दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया।

परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझाया गया, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से विवाद निपटाने और साथ रहने का निर्णय लिया। इस सफल सुलह के बाद दंपति को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।

कार्यक्रम में परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका रानी, करुणा, और पिंकी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य घरेलू विवादों का समाधान संवाद और सहमति से कर समाज में सौहार्द बनाए रखना है, जिसमें परिवार परामर्श केंद्र अहम भूमिका निभा रहा है।

Post a Comment

0 Comments