स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जनपद शाहजहाँपुर के थाना सिंधौली क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी गरीब, अनपढ़ और सीधे-सादे लोगों का माइंडवॉश कर ईसाई धर्म में धर्मांतरण करा रहे थे।
थाना सिंधौली पर दिनांक 13 जुलाई 2025 को वादी द्वारा तहरीर देकर जानकारी दी गई थी कि कस्बा सिंधौली में स्थित किरन जोसुआ के मकान पर प्रार्थना सभा की आड़ में अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस मामले में थाना सिंधौली पर मु0अ0सं0 273/2025 धारा 3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रमुख गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका:
पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों हर रविवार प्रार्थना सभा आयोजित कर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते थे। ये गरीब, बीमार और मानसिक रूप से परेशान लोगों को प्रलोभन देकर धर्म बदलने के लिए उकसाते थे। प्रार्थना सभा में बीमारी, मानसिक चिंता, गृह क्लेश और संतान प्राप्ति जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का दावा किया जाता था।
मजबूत साक्ष्य और फंडिंग की जानकारी:
गिरफ्तारी का विवरण:
तीनों आरोपियों को दिनांक 26 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 10:45 बजे नियामतपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
फिलहाल पुलिस विवेचना में जुटी है और इस मामले से जुड़ी अन्य कड़ियों को भी खंगाल रही है।
लखनऊ
0 Comments