स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। दिनांक 10 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी के निर्देश पर सहकारिता विभाग के समस्त अधिकारियों द्वारा जिले की विभिन्न बी-पैक्स समितियों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद की उपलब्धता, वितरण एवं किसानों की संतुष्टि को लेकर ज़मीनी स्तर पर समीक्षा की गई।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता श्री अखिलेश प्रताप सिंह ने तहसील पुवायां के अंतर्गत विकास खण्ड खुटार व सिंधौली में निरीक्षण किया। उन्होंने बी-पैक्स समिति रौतापुर कलां, बी-पैक्स लि० दिउरिया गुटैया (गंगसरा), तथा बी-पैक्स लि० रामपुर ताहरपुर पर जाकर डी.ए.पी. एवं यूरिया खाद वितरण की व्यवस्था को परखा तथा स्थानीय किसानों से सीधा संवाद किया।
अन्य अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण इस प्रकार रहे:
- अपर जिला सहकारी अधिकारी, तहसील तिलहर ने वतलैया रूजवारी, सुरजूपुर समितियों का भ्रमण किया।
- अपर जिला सहकारी अधिकारी, तहसील कलान ने मौजमपुर, ददरौल, खिरियाहीर समितियों का निरीक्षण किया।
- सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), विकास खण्ड निगोही ने निगोही, बिछौली व बनासदेवी समितियों का दौरा किया।
- अपर जिला सहकारी अधिकारी, तहसील सदर ने जमुनिया दौलतपुर व कुर्रियाकलां समितियों में उर्वरक वितरण की स्थिति देखी।
कृषकों से संवाद कर अधिकारियों ने बताया कि खाद की उपलब्धता निरंतर बनी हुई है और किसी भी प्रकार की ओवरेटिंग की शिकायत नहीं है।
📌 आज जिले के विभिन्न विकास खण्डों की 28 बी-पैक्स समितियों पर सीधे रैक प्वाइंट से 530 मीट्रिक टन डी.ए.पी. भेजी गई है, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
👉 वर्तमान में जनपद में 6630 एम.टी. यूरिया एवं 2000 एम.टी. डी.ए.पी. की उपलब्धता है, जिसे सभी समितियों पर नियमित रूप से भेजा जा रहा है।
0 Comments