स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में भाग लेकर आमजन की समस्याएं सुनीं और उन्हें गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हर एक व्यक्ति की बात को धैर्यपूर्वक सुना और अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि हर शिकायत का निस्तारण तय समयावधि में किया जाए और समाधान के बाद संबंधित व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जाए, ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को त्वरित न्याय और सुविधाएं उपलब्ध हों, और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित यह जनता दर्शन एक बार फिर जनता और शासन के बीच मजबूत संवाद की मिसाल बनकर उभरा।
इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार संबंधित शिकायतों को नोट कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
0 Comments