Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मा. मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड से बनने वाले मल्टीपर्पज हॉल का किया शिलान्यास एवं भूमि पूजन

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 09 जुलाई: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सीएसआर फंड से निर्मित होने वाले मल्टीपर्पज हॉल का शिलान्यास, भूमि पूजन कर वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण से आम जनता को सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों जैसे बर्थडे पार्टी, शादी की सालगिरह, नामकरण संस्कार आदि के आयोजन में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस हॉल के उपयोग के लिए केवल न्यूनतम मेंटेनेंस शुल्क लिया जाएगा, ताकि आमजन को किफायती दरों पर इसका लाभ मिल सके।

मंत्री ने कहा कि यह भवन विभिन्न प्रकार के आयोजनों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा, और इससे स्थानीय स्तर पर सामाजिक समरसता और सहूलियत को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जनपद के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नए कारखानों की स्थापना का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जितने अधिक उद्योग और फैक्ट्रियाँ जनपद में स्थापित होंगी, उतनी ही अधिक रोज़गार की संभावनाएँ बढ़ेंगी।

🌳 वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शिलान्यास समारोह के दौरान मा. मंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, जो "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान से जुड़ा हुआ था, जिससे पर्यावरण संरक्षण का जनजागरूक संदेश भी जनसामान्य तक पहुँचा।

👥 उपस्थित विशिष्ट जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण

  • महापौर अर्चना वर्मा
  • जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह
  • पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी
  • नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र
  • जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डी.पी.एस. राठौर
  • अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की महाप्रबंधक आशा लता सचदेवा
  • नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मौर्य
  • पार्षद विजयलक्ष्मी
  • अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण

इस मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण न केवल सामाजिक आयोजनों के लिए सहायक सिद्ध होगा, बल्कि यह सार्वजनिक सुविधा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय मॉडल भी बनेगा।

Post a Comment

0 Comments