Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खरीफ सीजन में उर्वरकों की उपलब्धता पर निगरानी तेज, तिलहर क्षेत्र की सात दुकानों पर कार्रवाई

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर जनपद में खरीफ फसलों की बुवाई एवं धान की टॉप ड्रेसिंग का कार्य जोरों पर है। इस बीच किसानों को उर्वरकों की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 7 जुलाई को जिलाधिकारी शाहजहाँपुर के निर्देश पर तहसील तिलहर में उर्वरक व कृषि रसायनों की दुकानों पर छापेमारी की गई।

इस कार्रवाई में उपजिलाधिकारी तिलहर, जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने मै० बुद्धसेन मुकेश कुमार, पोटरगंज, तिलहर की दुकान का औचक निरीक्षण किया। यहाँ से दो नमूने परीक्षण हेतु लिए गए। दुकान पर स्टॉक एवं रेट बोर्ड सही पाया गया तथा बिक्री एवं भौतिक स्टॉक में कोई अंतर नहीं मिला। एक किसान गुरुप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह, ग्राम पिपरौली द्वारा 06 बैग यूरिया क्रय किया गया था, जिससे पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि उसे न तो ओवररेटिंग की गई और न ही कोई उत्पाद जबरन दिया गया।

हालांकि, छापेमारी के दौरान सात प्रतिष्ठान बंद पाए गए, जिनमें शामिल हैं:

  • मै० योगेश कुमार एण्ड ब्रादर्स, पोटरगंज, तिलहर
  • मै० पंकज कुमार प्रवीण कुमार, पोटरगंज, तिलहर
  • मै० उन्नत किसान केन्द्र, पोटरगंज, तिलहर
  • श्री हरि इंटरप्राइजेज, पोटरगंज, तिलहर
  • मै० तिलहर बीज भण्डार, कुंवरगंज, तिलहर
  • मै० श्री साईं कृषि सेवा केन्द्र, स्टेशन रोड, तिलहर
  • मै० भाई-भाई एग्रो एजेन्सी, तिलहर

इन दुकानों के कृषि रक्षा रसायन लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। साथ ही उर्वरक बिक्री पर रोक लगाने हेतु कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने और उनकी शिकायतों के समाधान हेतु कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। किसान बंधु इन मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं: 8429400522, 8429400585

जिला प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments