Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में 18.75 करोड़ की लागत से निर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट का लोकार्पण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 24 अगस्त – उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज शाहजहांपुर नगर निगम द्वारा 18.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर अर्चना वर्मा, सांसद अरुण कुमार सागर, विधायक अरविन्द कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी मौजूद रहे।

📌 प्रमुख बातें

प्लांट की लागत – 18.75 करोड़ रुपये

क्षमता – 130 टन प्रतिदिन

क्षेत्रफल – 5.95 हेक्टेयर

कचरे का निस्तारण – वैज्ञानिक विधि से उसी दिन किया जाएगा

उपयोग – गीले कचरे से खाद तैयार की जाएगी

निर्माण – सी० एंड० डी० एस० एवं इनवायरन आर्गेनिक वर्क्स एंड सप्लायर्स, मेरठ द्वारा

ओपेक्स लागत – मैनपावर, बिजली, संचालन व रखरखाव, ईंधन आदि शामिल


🏛 मा० मंत्री का वक्तव्य

मा० सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस प्लांट के संचालन से शहर में कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नगर निगम के वाहनों को घर का सूखा और गीला कचरा अलग-अलग दें, ताकि शीघ्र निस्तारण हो सके। उन्होंने नगर निगम शाहजहांपुर को “इंदौर मॉडल” की तरह स्वच्छता में अग्रणी बनाने का आह्वान किया और शहर में खुशबूदार पौधे लगाने की भी बात कही

🗣 महापौर का वक्तव्

महापौर अर्चना वर्मा ने इस प्लांट को स्वच्छ भारत मिशन की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह प्लांट शहर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा और कचरे से खाद बनाने में भी मददगार होगा।

🏗 प्लांट का ढांचा

रिसीविंग एरिया, प्री-प्रोसेसिंग एरिया

कम्पोस्ट पैड, मशीन शेड, क्यूरिंग एरिया

फिनिश्ड प्रोडक्ट गोदाम, टॉयलेट ब्लॉक, गार्ड रूम

सैनेटरी लैंडफिल और अन्य आधुनिक उपकर। 

🌱 विशेष आयोजन

लोकार्पण अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान” में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Post a Comment

0 Comments