Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका महमूदाबाद उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आमिर अरफात की ऐतिहासिक जीत

ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर

महमूदाबाद, सीतापुर। नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आमिर अरफात ने निर्दलीय प्रत्याशी अतुल वर्मा को 575 मतों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नतीजे घोषित होते ही सपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह छा गया तथा पूरे नगर में जश्न का माहौल बन गया।

गौरतलब है कि सपा के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के निधन के बाद यह उपचुनाव कराया गया था। पार्टी ने उनके पुत्र आमिर अरफात को मैदान में उतारा, जिन्हें जनता ने भारी मतों से विजयी बनाकर नगर का नया चेयरमैन चुना।

जीत के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन आमिर अरफात ने कहा — “यह जीत महमूदाबाद की जनता की जीत है। मैं अपने पिता स्व. मोहम्मद अहमद के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करूंगा और नगर की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”

सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। वहीं नगरवासियों ने भी नए चेयरमैन से विकास की नई उम्मीदें जताईं।


Post a Comment

0 Comments