Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम शाहजहांपुर में जन सुनवाई दिवस सम्पन्न, नगर आयुक्त ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव
✍🏻 

शाहजहांपुर, 19 अगस्त 2025। नगर निगम शाहजहांपुर में आज “सिस्टेमैटिक एडमिनिस्ट्रेटिव मैकेनिज्म, ब्रिंगिंग हैपीनेस एंड वैल्यू (संभव)” योजना के अंतर्गत जन सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।

जन सुनवाई दिवस में नगर क्षेत्र से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याओं और शिकायतों को अधिकारियों के सामने रखा। अधिकांश शिकायतें सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश बिंदु, नालियों के निर्माण एवं कर विभाग से संबंधित थीं। नगर आयुक्त ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।


इस अवसर पर कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए।

नागरिकों ने मौके पर ही हुई सुनवाई और समाधान पर नगर निगम शाहजहांपुर के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने कहा कि “नगर निगम की जिम्मेदारी है कि जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। हमारी कोशिश रहेगी कि किसी भी नागरिक को अपनी समस्या के समाधान के लिए अधिक भटकना न पड़े।”

कार्यक्रम में संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जन-प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

नगर आयुक्त ने अंत में नागरिकों से अपील की कि वे प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस में सक्रिय भागीदारी करें और नगर निगम से संबंधित समस्याओं को सामने लाएँ। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी शिकायतों का निस्तारण शीघ्र और संतोषजनक तरीके से कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments