स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 07 अगस्त 2025।
थाना कलान क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रक को स्थानीय लोगों द्वारा रोके जाने के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। वाद-विवाद के बाद कुछ अराजक तत्वों ने ट्रक के टायरों में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही कलान पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को तत्काल नियंत्रण में ले लिया।
घटना प्रातः लगभग 03:30 बजे की है, जब फर्रुखाबाद की ओर से आ रहा ट्रक जैसे ही थाना कलान क्षेत्र में दाखिल हुआ, स्थानीय लोगों द्वारा उसे रोका गया। कहासुनी के दौरान मामला बढ़ गया और कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रक के टायरों में आग लगा दी।
घटना की सूचना पाते ही थाना कलान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और स्थिति को शांत किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए और घटना में लिप्त लोगों की पहचान कर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने इस मामले में थाना कलान पर एफआईआर दर्ज कर ली है, और आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूर्णतः सामान्य है।
0 Comments