स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 07 अगस्त 2025।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी की अगुवाई में "हर घर तिरंगा" अभियान को लेकर जिले भर में परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जनपद के प्रत्येक विद्यालय में झंडारोहण की महत्ता, राष्ट्रध्वज का सम्मान और छात्रों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए।
निर्देशों के अनुसार, विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक, अध्यापिकाएं, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक स्वयं पहल करते हुए छात्रों एवं उनके अभिभावकों को "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करें।
इस अभियान के तहत छात्रों को यह समझाया जा रहा है कि राष्ट्रीय ध्वज न केवल एक प्रतीक है, बल्कि यह स्वतंत्रता संग्राम, शौर्य और बलिदान की भावना का साक्षात रूप है।
अभियान का उद्देश्य तिरंगे के प्रति बच्चों के मन में गर्व, आदर और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना है, ताकि वे इसे केवल एक प्रतीक न मानकर राष्ट्र के गौरव के रूप में पहचानें।
शासन के निर्देशों के अनुसार, यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक लगातार चलाया जाएगा, जिसमें छात्र न केवल अपने घरों में तिरंगा फहराएंगे, बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
0 Comments