Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शारदा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।


ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में उस समय हलचल मच गई जब लोगों ने शारदा नहर में एक व्यक्ति को उतराते हुए देखा। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और शव को नहर से बाहर निकलवाया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हरदोई जनपद निवासी एक व्यक्ति के रूप में हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

मौके पर पहुंची पारा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।


Post a Comment

0 Comments