ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ़ रजनीश
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंस खेड़ा चौकी के पास स्थित आसरा कॉलोनी, चुन्नू खेड़ा में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक तीन मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर युवक का शव पंखे से लटका मिला।
सूत्रों के अनुसार, मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि युवक ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। मृतक की पहचान शिवम निगम के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
सूचना मिलते ही हंस खेड़ा चौकी इंचार्ज मुन्नालाल और उपनिरीक्षक मनीष सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही कमरे की तलाशी लेकर प्रारंभिक साक्ष्य इकट्ठा किए।
मौत के कारणों की जांच
फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस परिवारजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह सामने आएगी।
इस घटना से कॉलोनी में मातम और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
0 Comments