स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
हगांमा टाइम्स समाचार पत्र द्वारा आयोजित शौर्यरत्न सम्मान समारोह में शाहजहाँपुर पुलिस को उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और जनसेवा हेतु “शौर्यरत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम होटल रॉयल पन्ना, थाना सिराज बाजार क्षेत्र में संपन्न हुआ।
समारोह की मुख्य झलकियाँ
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा हगां मा टाइम्स समाचार पत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री का वक्तव्य
माननीय मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि –
> "पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम का समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने में अनुकरणीय है।"
विशेष सम्मान
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को विशेष रूप से “शौर्यरत्न सम्मान” प्रदान किया गया।
साथ ही, शाहजहाँपुर पुलिस टीम को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सामूहिक रू
प से सम्मानित किया गया।
0 Comments