स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर में इस वर्ष 5 सितम्बर 2025 को बारावफात का जुलूस विभिन्न मोहल्लों से निकाला जाएगा। जुलूस के सुचारू आयोजन एवं नगर में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष तैयारियाँ की हैं और इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ तय कर दी गई हैं।
मुख्य व्यवस्थाएँ
गड्ढा मुक्त मार्ग : अधिशासी अभियंता श्री आशीष त्रिवेदी को रेलवे स्टेशन रोड नूरी मस्जिद से कटहल चाली मस्जिद तक जुलूस मार्ग गड्ढा मुक्त कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
सफाई, चूना एवं एंटी-लार्वा छिड़काव : मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री हरिवंश दीक्षित को मार्ग पर स्वच्छता व्यवस्था, चूना छिड़काव, एंटी लार्वा स्प्रे और आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य सौंपा गया है।
जलापूर्ति व पथ प्रकाश : अधिशासी अभियंता जल श्री सुशील कुमार जुलूस मार्ग पर जलापूर्ति एवं लीकेज मरम्मत की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
अन्य प्रमुख मार्गों पर जिम्मेदार अधिकारी
मो० जियाखेल : सहायक अभियंता श्री बिकमाजीत यादव व सफाई निरीक्षक श्री जगदीश।
गो० ककराकला : अवर अभियंता श्री प्रमोद कुमार व सफाई निरीक्षक श्री सुनील शाक्य।
मो० शहबाजनगर : सहायक अभियंता श्री मनोज कुमार व सफाई निरीक्षक श्री चन्द्रवीर सिंह सागर।
गो० पानी चाली टंकी एवं चमकनी गलीपुरा : अधिशासी अभियंता श्री दिलीप शुक्ला व सफाई निरीक्षक श्री सतेन्द्र कटियार
समन्वय एवं पर्यवेक्षण
सभी नामित अधिकारियों को संबंधित थाना प्रभारी निरीक्षक से समन्वय कर सफाई, चूना छिड़काव, मोबाइल टॉयलेट, वाटर कैचर और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रकाश व्यवस्था : प्रकाश अधीक्षक श्री अनवार अहमद की निगरानी में होगी।
जलापूर्ति एवं लीकेज मरम्मत : महाप्रबंधक जल श्री विजय नारायण मौर्य सुनिश्चित करेंगे।
सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण : नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री मनोज मिश्रा करेंगे।
अपर नगर आयुक्त, नगर निगम शाहजहाँपुर ने निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएँ और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
0 Comments