स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज चौक स्थित दुर्गा देवी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। यह परियोजना नगर सृजन योजना के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य से जुड़ी है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर व पहुंच मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर नाराज़गी व्यक्त की और अतिक्रमण चिन्हित कर लाल निशान लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिन्हित अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए और निर्माण कार्य समय पर शुरू हो। उन्होंने निर्माण एजेंसी को भी निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटते ही कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय मंडी नगर क्षेत्र का भी दौरा किया। यहां कक्षों का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि सभी कक्षों की तकनीकी जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि—
“जांच में यदि कक्ष मरम्मत योग्य पाए जाएं तो मरम्मत कराई जाए, अन्यथा नगरोदय योजना के तहत नए भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाए।”
जिलाधिकारी ने आगे लोहार चौराहा क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू करने के आदेश दिए। साथ ही अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाने और अतिक्रमण हटते ही विद्युत लाइन अंडरग्राउंड करने तथा सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments