Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने खन्नौत एवं गर्रा नदी के बढ़ते जलस्तर का किया निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने देर रात्रि लगभग 8:30 बजे नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविन्द कुमार, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, अधिशासी अभियंता शारदा नहर सुनील भास्कर सहित अन्य अधिकारियों के साथ खन्नौत नदी (हनुमत धाम) एवं गर्रा नदी (अजीजगंज, राई खेड़ा तटबंध) पहुँचकर बढ़ते जलस्तर की स्थिति का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गर्रा नदी में अगले 12 से 15 घंटे में लगभग 2 फीट जलस्तर और बढ़ सकता है, लेकिन इससे कोई गंभीर खतरे की स्थिति नहीं बनेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि—

सभी लोग सतर्क रहें,

निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग पानी के स्तर पर लगातार नज़र रखें,

अपना आवश्यक सामान सुरक्षित स्थान पर रखें,

आवश्यकता पड़ने पर शरणालयों में शिफ्ट हो जाएं।

उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे अत्यधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है।

अधिकारियों को दिए निर्देश

आवश्यक कार्यवाही लगातार चलती रहे।

स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरते तथा मेडिकल टीम व बाढ़ चौकियाँ सक्रिय रहें।

बाढ़ बचाव व राहत की सभी टीमें मुस्तैदी से कार्य करें।

संभावित प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सतर्क किया जाए।

किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए।

सभी राहत टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें और बढ़ते जलस्तर की जानकारी आमजन को निरंतर उपलब्ध कराते रहें।

Post a Comment

0 Comments