शाहजहाँपुर। दिनांक 09 सितम्बर 2025 को थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के आदेश तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व में की गई।
दिनांक 08 सितम्बर 2025 को थाना सदर बाजार में वादिनी द्वारा दी गई तहरीर पर मु0अ0सं0-539/2025 धारा 75(2)/351(3) बीएनएस व 9M/10 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त संपत सोनकर पुत्र मटरू लाल (उम्र लगभग 55 वर्ष), निवासी मोहल्ला बाडूजई द्वितीय, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर पर वादिनी की पुत्री व भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने एवं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप था।
मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने आज दिनांक 09 सितम्बर 2025 को लगभग 1 बजे दोपहर, हाकी ग्राउंड के समीप मोहनगंज तिराहा गेट के अंदर से अभियुक्त संपत सोनकर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 Comments