✍️ ब्यूरो चीफ – तशरीफ़ अली, मेरठ
माछरा (मेरठ)। शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को माछरा ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय बहरोड़ा, पी.एम. श्री बहरोड़ा, नंगली किठौर, शौलदा, बहलोलपुर, राधना, किठौर, माछरा, हसनपुर, रछोती डेरियां, जड़ौदा सहित सभी परिषदीय विद्यालयों में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाई गई।
यह आयोजन मुख्य विकास अधिकारी मेरठ श्रीमती नूपुर गोयल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ श्रीमती आशा चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि —
“भारत देश की एकता में सरदार पटेल के अविश्वसनीय योगदान का सम्मान करने के लिए 31 अक्टूबर को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।”
उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था और उनका निधन 15 दिसंबर 1950 को हुआ।
वे एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे।
उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में भी कार्य किया।
"लौह पुरुष" के नाम से विख्यात सरदार पटेल ने भारत की रियासतों को एकजुट कर भारतीय संघ बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई।
उन्होंने हैदराबाद, जूनागढ़ और कश्मीर जैसी रियासतों को भारत में मिलाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की नींव मजबूत की।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई और उन्हें सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की सेवा का संकल्प लेने को कहा गया।
इस अवसर पर प्रेमचंद, उमेश कुमार, ताजुल मलूक, दीपक तोमर, जावेद अली, रामकिशन, मोहम्मद आरिफ, पंकज रानी, वैष्णो देवी, विरासत अली, पूनम त्यागी, नसीम खातून, संजय कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार, सुदीप कुमार, सविता शर्मा, सायरा, रुचि, प्रीति, रेखा, नीरज, अकबर हुसैन, अभिनव शर्मा सहित अनेक शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।



0 Comments