Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंटरनेशनल जादूगर” मि. इंडिया को मिला ‘आयरन मैन सरदार वल्लभभाई पटेल अवॉर्ड – 2025’

✍️ शैलेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। सामाजिक सद्भाव और देशभक्ति की भावना को नई दिशा देने वाले ख्यातिप्राप्त इंटरनेशनल जादूगर मि. इंडिया (परसपुर, गोण्डा) को प्रतिष्ठित “आयरन मैन सरदार वल्लभभाई पटेल अवॉर्ड – 2025” से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान संगम एकेडमी पब्लिकेशन, कोटा (राजस्थान) द्वारा प्रदान किया गया। संस्था के निदेशक ओम प्रकाश लोववंशी ने बताया कि मि. इंडिया ने अपने अद्भुत कला–कौशल और सामाजिक योगदान के माध्यम से समाज में एकता, सद्भाव और सेवा की भावना को सशक्त बनाया है।

“आपका असाधारण योगदान सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है, आपकी देशभक्ति और सेवा की भावना समाज के लिए एक प्रेरणा है।” — ओम प्रकाश लोववंशी, निदेशक, संगम एकेडमी पब्लिकेशन

गौरतलब है कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जो अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं और सरदार पटेल के आदर्शों को जीवित रखते हैं।

जनपद गोण्डा के विकास खण्ड परसपुर के ग्राम हरदिहा सपौर में एक साधारण परिवार में जन्मे जादूगर मि. इंडिया ने अपनी लगन, मेहनत और कला के प्रति समर्पण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।

अब तक वे 200 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त कर अपने जनपद और प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं।

👉 इस उपलब्धि से गोण्डा सहित पूरे प्रदेश में हर्ष और गर्व की लहर है।


Post a Comment

0 Comments