स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में पूर्व आईएएस अधिकारी एवं प्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. अनिता भटनागर जैन की पर्यावरण और नैतिकता पर आधारित कहानी संग्रह ‘दिल्ली की बुलबुल’ के संस्कृत संस्करण का विमोचन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इस कहानी संग्रह की खूब प्रशंसा की और बच्चों में संस्कृत भाषा की जीवंतता बनाये रखने के इस प्रयास को सराहनीय पहल बताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाल साहित्य समाज की नैतिक जड़ों को मजबूत करता है और संस्कृत जैसी प्राचीन भाषा में इसका प्रकाशन भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक कदम है।
इस अवसर पर कहानी सलाहकार अनुश्री जैन, श्री सौरभ जैन (प्रबंध निदेशक, विद्या प्रकाशन, मेरठ) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
📚 यह पुस्तक बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, नैतिकता और मानवीय मूल्यों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से लिखी गई है, जिसे अब संस्कृत में भी प्रस्तुत किया गया है ताकि भारतीय भाषाई विरासत को और सशक्त किया जा सके।

0 Comments