स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
📍 लखनऊ:
जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय और परिवर्तन की राह पर अग्रसर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने “संपूर्ण क्रांति” के अधूरे स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज जिस ‘सामाजिक न्याय के राज’ और ‘पीडीए समाज’ के सम्मान व उत्थान* के लिए संघर्ष किया जा रहा है, वही जेपी की क्रांति का सच्चा स्वरूप है।
नेताओं ने स्पष्ट किया कि अन्याय और अत्याचार के खिलाफ यह संघर्ष अंततः जीत का परचम लहराएगा।
उन्होंने कहा —
“हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि वर्ष 2027 में सत्ता में आकर विश्वस्तरीय जेपी स्मारक का निर्माण पूर्ण करके दिखाया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी को जेपी के आदर्शों से प्रेरणा मिल सके।”
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश नारायण के आदर्शों पर चलने और समाज में समानता, न्याय व पारदर्शिता की भावना को सशक्त करने का आह्वान किया।
0 Comments