शाहजहाँपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई।
दिनांक 11.10.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ गौशाला रोड, हाईवे से करीब 100 मीटर की दूरी पर हल्का चौकी अजीजगंज के पास मौजूद है।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त संजय शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा (उम्र 41 वर्ष) निवासी काशीराम कॉलोनी, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर को समय 13:35 बजे गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
मु0अ0सं0- 430/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना हाजा पर पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0- 334/25 (धारा 109(1)/352/115(2) बीएनएस) तथा मु0अ0सं0- 354/25 (धारा 108 बीएनएस) में भी वांछित था।
यह अभियुक्त थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी (एचएस नं0–139/A) है।
गौशाला रोड, हाईवे से लगभग 100 मीटर दूरी पर, हल्का चौकी अजीजगंज
📅 दिनांक: 11.10.2025
⏰ समय: 13:35 बजे
लखनऊ
0 Comments