ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता सीतापुर ✍️
सकरन (सीतापुर)।
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत रुद्रपुर में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित भव्य लड्डू गोपाल अमृत वाटिका का लोकार्पण और भगवान भोलेनाथ के रूद्र स्वरूप की प्रतिमा का अनावरण हुआ। यह अनावरण श्री श्री 1008 परम पूज्य संत त्यागी जी महाराज के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
भव्य आयोजन और श्रद्धालुओं की भागीदारी
इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
प्रधान प्रतिनिधि का संदेश
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह बबलू ने बताया कि –
“हमारे गांव का नाम रुद्रपुर है, इसलिए यहां भगवान रुद्र की प्रतिमा स्थापित की गई है। हमारी कोशिश है कि हर पूर्णमासी को यहां मेले का आयोजन किया जाए ताकि क्षेत्रवासियों में प्रेम और सौहार्द की भावना और अधिक प्रबल हो।”
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस तीर्थ स्थल को और भी सुंदर रूप देने का प्रयास किया जाएगा।
0 Comments