ब्यूरो रिपोर्ट — जहीन खान ✍️
बाराबंकी।
शहर की नवीन मंडी में आयोजित स्वागत समारोह में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन का जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वाजिद शाह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों व व्यापारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर वसीम राईन ने कहा कि —
“पसमांदा समाज के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अब समय आ गया है कि समाज अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी खुद तय करे। हमने हमेशा देश की तरक्की और भाईचारे की बात की है, लेकिन हमें अधिकारों से वंचित रखा गया।”
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने पसमांदा मुसलमानों को वर्षों तक सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। जबकि पसमांदा मुसलमानों की आबादी लगभग 85% है, उन्हें संगठन और टिकट वितरण में बेहद कम हिस्सेदारी दी गई है।
वसीम राईन ने स्पष्ट कहा कि अब पसमांदा समाज उसी दल का साथ देगा जो समाज को वास्तविक हिस्सेदारी और योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करेगा। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर अपने अधिकारों की आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में वाजिद शाह ने कहा कि वसीम राईन के नेतृत्व में समाज की आवाज़ पहले से अधिक मज़बूती से उठाई जा रही है और बाराबंकी सहित पूरे प्रदेश में पसमांदा समाज एकजुट हो रहा है।
समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी, समाजसेवी और पसमांदा समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

0 Comments